HBSE Compartment Online form 2024: – सीनियर सैकेण्डरी के नियमित (HBSE 12th Regular) / स्वयंपाठी (Self Study) परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम दिनांक 30 अप्रैल 2024 को तथा सैकेण्डरी के नियमित (HBSE 10th Regular)/ स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम दिनांक 12 मई 2024 को घोषित किया जा चुका है। सी0 सैकेण्डरी (12th Class) के जिन परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम कम्पार्टमेंट (HBSE Compartment) घोषित हुआ हैं तथा जो परीक्षार्थी एक विषय में कम्पार्टमेंट (HBSE Compartment) की परीक्षा देना चाहते हैं एवं सैकेण्डरी (10th Class) के मार्च – 2024 के जो नियमित (Regular) परीक्षार्थी मार्च – 2024 की परीक्षाओं में प्रविष्ट नहीं हो सके अथवा जिनका परिणाम कम्पार्टमेंट घोषित हुआ है अथवा जो परीक्षार्थी अपने परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं वे आंशिक / पूर्ण विषयों की परीक्षा तथा सैकेण्डरी के जिन परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम अनुत्तीर्ण घोषित हुआ है वे Fresh category में बतौर स्वयंपाठी परीक्षार्थी July 2024 परीक्षा हेतु ऑन लाईन आवेदन / पंजीकरण कर सकते हैं । पंजीकरण हेतु फीस व तिथियां निचे दी गई हैं
दसवीं व बारहवीं कक्षा के वे परीक्षार्थी जिनका परिणाम मार्च 2024 एग्जाम सेशन में कम्पार्टमेंट (HBSE Compartment) घोषित हुआ हैं वो सभी विद्यार्थी तय फीस के साथ अपना फॉर्म समय से पहले भरें ताकि वे विद्यार्थी July 2024 में एग्जाम दे सके हैं
HBSE Full Subject के लिए कौन आवेदन करेगा
दसवीं कक्षा के रेगुलर स्कूल के वे विद्यार्थी जिन्होंने मार्च 2024 सेशन में एग्जाम दिए थे पर पास नहीं हो पाए व वे विद्यार्थी जो किसी कारण से मार्च 2024 के एग्जाम सेशन के लिए एग्जाम नहीं दे पाए थे वो HBSE 10th क्लास का Full Subject का फॉर्म भरकर जुलाई 2024 में अपना एग्जाम दे सकते है समय पर अपनी फीस व फॉर्म भरें , जिन विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम ‘ESSENTIAL REPEAT’ घोषित किया गया है ऐसे विद्यार्थी पूर्ण विषय श्रेणी (Full Subject) में फॉर्म भरेंगे
HBSE Partial Improvement के लिए कौन आवेदन करेगा
दसवीं कक्षा के वे विद्यार्थी जो परीक्षार्थी अपने परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं वे आंशिक सुधार (Partial Improvement) की परीक्षा तथा सैकेण्डरी के जिन परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम अनुत्तीर्ण घोषित हुआ है वे Fresh category में बतौर स्वयंपाठी July 2024 सेशन परीक्षा हेतु ऑन लाईन आवेदन कर सकते हैं । अत: जो विद्यार्थी एक से चार विषय तक में सुधार करना चाहते हैं, वे अंक सुधार श्रेणी (Partial Improvement ) में अपना फॉर्म भरेंगे
HBSE E.I.O.P क्या मतलब हैं
EIOP का मतलब Eligible for Improvement of Performance इसका मतलब इंप्रूवमेंट है। यह उन विद्यार्थियों के लिए है जिनके रिजल्ट में EIOP लिखा हैं जिन विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम ‘E.I.O.P. घोषित किया गया है वो सभी विद्यार्थी कम्पार्टमेंट के लिए फॉर्म भरेंगे।
Important Dates & Late Fees:
Registration Fees Rs.900/- Per Student for Secondary (10th Class)/Sr. Secondary (12th Class)