SC BC Scholarship Dr. Ambedkar Medhavi Chhatar Yojna 2022

Dr. Ambedkar Medhavi Chhatar Scholarship 2024 – Online Form Started

Spread the love

Dr Ambedkar Scholarship Haryana 2024-2025: डॉ बी आर अम्बेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना हरियाणा में रह रहे अनुसूचित जातियों, विमुक्त जनजातियों और समाज के पिछड़े वर्गों के लिए है यदि उनके परिवार के बच्चों ने दसवीं , बारहवीं या उच्च शिक्षा में मेरिट ली है जो मेरिट लिस्ट आपको निचे टेबल में दिखाई देगा वो चेक करें। इस योजना के माध्यम हरियाणा में रह रहे गरीब परिवारों को स्कालरशिप प्रदान की जाती है

इस योजना का नाम हमारे देश के सविधान निर्माता बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर जी के नाम पर रखा गया है यदि आपके परिवार में भी किसी विद्यार्थी ने मेरिट ली है और उसका आपने एडमिशन अगली कक्षा में करा दिया है तो आप भी इस स्कालरशिप का लाभ ले सकते हैं हमारे इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और फिर अप्लाई करें

Dr. Ambedkar Medhavi Chattar Sanshodhit Yojana 2024

WWW.NAUKRICRUNCH.COM

DR BR Ambedkar Scholarship 2024 Highlights:

Scholarship NameDr. Ambedkar Medhavi Chhattar Sansodhit Yojna
Department NameWelfare of Scheduled Caste & Backward Classes Department
Application ModeApply Online
State NameHaryana
Eligibility10th/12th and Higher Education Merit Base
CategoryDr Ambedkar Scholarship Haryana
Application Last Date28/02/2025
Official Websiteharyanascbc.gov.in
Latest AdmissionClick Here
50,000+ Jobs Apply OnlineIndGovtJobs Alert
Join Telegram ChannelClick Here
Join You Tube ChannelClick Here

DR BR Ambedkar Scholarship 2024 – के उद्देश्य क्या है

Dr Ambedkar Medhavi Chhattar Sansodhit Yojana 2024 को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य ये है की जिन भी विद्यार्थियों ने उच्च शिक्षा जैसे 11th कक्षा , ग्रेजुएशन , पोस्ट ग्रेजुएशन इत्यादि कक्षा में एडमिशन लिया है उनको हरियाणा वेलफेयर की तरफ से स्कालरशिप प्रदान की जाएगी। ताकि ऐसे विद्यार्थियों को आगे पढ़ने के लिए प्रोत्साहन मिले और वो आगे भी ऐसे ही पढाई करें। और उच्च शिक्षा में एडमिशन लें ऐसे विद्यार्थी जो हरियाणा के निवासी हैं और आगे एडमिशन ले चुके हैं वो 01 अगस्त 2024 से 28 फरवरी 2025 तक अपनी स्कालरशिप के लिए फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं उसके लिए पात्रता ,जरूरी दस्तावेज , और फॉर्म कैसे अप्लाई करें इसकी पूरी जानकारी हमारे इस लेख में मिलेगी।

पात्रता मानदंड:

Dr Ambedkar Medhavi Chhattar Sansodhit Yojana 2024 को आवेदन करने के लिए विद्यार्थियों को निम्नलिखित योग्यता को पूरा करना होगा।

  • विद्यार्थी हरियाणा का मूल निवासी होना चाहिए।
  • विद्यार्थी अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति, घुमन्तु, अर्ध घुमन्तु या पिछड़ा वर्ग से होना चाहिए।
  • विद्यार्थी के परिवार की वार्षिक आय सभी स्रोतों को मिलाकर 4,00,000 रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने अगली कक्षा में एडमिशन लिया है वही इस स्कालरशिप को अप्लाई कर सकते हैं

योग्य विद्यार्थियों को कितनी स्कालरशिप मिलेगी

अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति , घुमन्तु जाति, अर्ध घुमन्तु, टपरीवास जाति व समाज के अन्य वर्गों के मेधावी छात्र / छात्रों के लिए स्कालरशिप निचे दी गई टेबल में उनकी एजुकेशन के आधार पर दी गई है

अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति , घुमन्तु जाति, अर्ध घुमन्तु, टपरीवास श्रेणी के छात्रों के समान अंकों की प्रतिशतता व छात्रवृति दरें:

Class Passed NamePercentage (%)Scholarship Amount
मेट्रिक (10th Classs)शहरी – 70 %
ग्रामीण – 60 %
11th तथा सभी डिप्लोमा/सर्टिफिकेट कोर्सेज का प्रथम वर्ष में Rs. 8000/-
बारहवीं (12th Class)शहरी – 75 %
ग्रामीण – 70 %
ग्रेजुएशन प्रथम वर्ष
1.आर्ट्स /कॉमर्स/ साइंस तथा सभी डिप्लोमा कोर्सेज के प्रथम वर्ष – Rs. 8000/
2.इंजीनियरिंग तथा अन्य तकनिकी व्यवसायिक कोर्सेज – Rs.9000/-
3.मेडिकल तथा अलाइड कोर्सेज – Rs.10000/-
Graduation/स्नातकशहरी – 65%
ग्रामीण – 60%
पोस्ट ग्रेजुएशन प्रथम वर्ष
1.आर्ट्स/कॉमर्स/साइंस Rs.9000/-
2.इंजीनियरिंग तथा अन्य तकनिकी व्यवसायिक कोर्सेज – Rs.11000/-
3. मेडिकल तथा अन्य अलाइड कोर्सेजRs. 12000/-

पिछड़े वर्ग ब्लॉक ए (BCA Category) के छात्रों के लिए, सिर्फ दसवीं कक्षा पास छात्रों को ही स्कालरशिप मिलेगी

मेट्रिक (10th Classs)शहरी – 70 %
ग्रामीण – 60 %
11th तथा सभी डिप्लोमा/सर्टिफिकेट कोर्सेज का प्रथम वर्ष में Rs. 8000/-

पिछड़े वर्ग ब्लॉक बी (BCB Category) के छात्रों के लिए, सिर्फ दसवीं कक्षा पास छात्रों को ही स्कालरशिप मिलेगी

मेट्रिक (10th Classs)शहरी – 80 %
ग्रामीण – 75 %
11th तथा सभी डिप्लोमा/सर्टिफिकेट कोर्सेज का प्रथम वर्ष में Rs. 8000/-

समाज के अन्य वर्गों के मेधावी छात्र / छात्रों को पिछड़े वर्ग ब्लॉक ‘बी’ के छात्रों के समान अंकों की प्रतिशतता व छात्रवृति दरें:

मेट्रिक (10th Classs)शहरी – 80 %
ग्रामीण – 75 %
11th तथा सभी डिप्लोमा/सर्टिफिकेट कोर्सेज का प्रथम वर्ष में Rs. 8000/-

Important Date:

  • आवेदन शुरू होने की तिथि – 01 अगस्त 2024
  • आवेदन की अंतिम तिथि – 28 फरवरी 2025

BR Ambedkar Scholarship के लिए जरूरी दस्तावेज:

Dr Ambedkar Medhavi Chhattar Sansodhit Yojana को अप्लाई करने के लिए छात्रों के पास निम्नलिखित दस्तावेज (Document) होने अनिवार्य है

  • परिवार पहचान पत्र (Family ID )
  • 4 लाख से कम का आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
  • जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
  • पिछली कक्षा की मार्कशीट/Marksheet जिसके आधार पर स्कालरशिप के लिए अप्लाई करना है
  • जिस कक्षा में पढ़ रहे हैं उस स्कूल से Student Bonafide Certificate बनवाना होगा
  • आवेदक का फोटो (Photograph)
  • बैंक विवरण (Bank Copy)
  • आधार कार्ड की सत्यापित प्रति (Aadhar Card)

How to Apply/अप्लाई कैसे करें:

Dr Ambedkar Medhavi Chhattar Sansodhit Yojana को अप्लाई करने के लिए छात्रों को नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन/Follow करना होगा।

  • स्कॉलरशिप को अप्लाई करने से पहले दिशा-निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़ें।
  • अप्लाई करने के लिए सरल हरियाणा के पोर्टल पर जाना होगा।
  • जैसे ही आप सरल हरियाणा के पोर्टल पर जायेंगे आपसे यूजर आई डी और पासवर्ड मागेगा
  • यदि आपके पास पहले से आई डी पासवर्ड है तो फिल करके लॉगिन करें अन्यथा
  • न्यू यूजर पर क्लिक करके रजिस्टर करें।
  • आपकी यूजर आई डी पासवर्ड बन जायेगा तो उसे लॉगिन करें
  • लॉगिन करने के बाद Left साइड में available services पर क्लिक करें
  • जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपको search का ऑप्शन मिलेगा।
  • उसमें अम्बेडकर मेधावी छात्र स्कालरशिप सर्च करें
  • आपको Ambedkar medhavi Chatra Sanshodhit yojana दिखायेगा उस पर क्लिक करें
  • उसके बाद जितनी भी डिटेल आपसे मांगेगा भर कर फॉर्म को सेव करें
  • फिर सभी दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • और फिर Final Submit पर क्लिक करके अपना फॉर्म कम्पलीट करें
  • प्रिंट निकल कर सम्बंधित विभाग में जमा करना होगा
Apply OnlineClick Here
Ambedkar Scholarship Notification (Video)Click Here
Full NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Application Status CheckClick Here
Join Telegram GroupClick Here
SC BC Scholarship Haryana 2024-2025

How to Track Application Status:

  • Go to Saral Haryana Portal to Track Application
  • Click on the Track Application.
  • New Page will open
  • Select Department Name (Welfare of SCs And BCs)
  • Then Saral application Reference id.
  • Click On the Check Status
  • Status will Show on Screen of Your Scholarship

Frequently Asked Questions (FAQ):

Dr Ambedkar Scholarship Haryana की अंतिम तिथि क्या है?

डॉ अंबेडकर मेधावी छात्र स्कालरशिप की अंतिम 28 फरवरी 2025 है।

DR Ambedkar Scholarship के तहत विद्यार्थियों को कितनी राशि मिलती है?

विद्यार्थियों को उनकी कक्षा के आधार पर 8 से लेकर 12 हज़ार रुपए तक की स्कॉलरशिप मिलेगी।

DR BR Ambedkar Scholarship के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

इस योजना के लिए 11वीं कक्षा से लेकर उच्च शिक्षा जैसे स्नातक , स्नातकोतर, डिप्लोमा , इंजीनियरिंग इत्यादि तक के वे विद्यार्थी अप्लाई कर सकते कर सकते हैं

डॉ अंबेडकर मेधावी SC BC Scholarship के लिए अप्लाई कैसे करें?

अप्लाई करने के लिए आपको सरल हरियाणा की वेबसाइट पर जाना होगा।

3 11 votes
Article Rating

Spread the love
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
Scroll to Top