Haryana Kaushal Rojgar Nigam(HKRN) 2024: HKRN का मुख्य उद्देश्य हरियाणा के बेरोजगार शिक्षित युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना तथा आउटसोर्सिंग (Outsourcing) भर्तियों को ऑनलाइन के माध्यम से नियुक्त करवाना है। HKRN माध्यम से नियुक्त किये गए कर्मचारियों को ईपीएफ (EPF) (Employee Provident Fund) और ईएसआई (ESI) (Employee State Insurance) जैसी सुविधाएं भी प्रदान करना है। Haryana Kaushal Rojgar Nigam के तहत भविष्य में होने वाली सरकारी नौकरियों या निगमों की आउटसोर्सिंग भर्तियों को भी ऑनलाइन के माध्यम से ही करवाया जायेगा। जिससे हरियाणा प्रदेश में हो रही धांदली व् ठेकेदारी प्रथा भी समाप्त हो जाएगी।
Haryana Kaushal Rojgar Nigam 2024
Table of Contents
जो भी हरियाणा कौशल रोजगार निगम में नौकरी करने के इच्छुक हैं वो सभी अपना फ्रेशर का रजिस्ट्रेशन कर लीजिये क्यूंकि अभी जो फ्रेशर व वाले दोनों के रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं आपकी जो एजुकेशन वो सभी सर्टिफिकेट आपको फॉर्म में अपलोड करने होंगे इसीलिए जल्द से जल्द अपना फॉर्म भर लीजिये ताकि आपको भी हरियाणा कौशल रोजगार निगम में काम करने का मौका मिल सके , बाकी सभी जानकारी जैसे आपका सिलेक्शन कैसे होगा , फीस कितनी होगी , फॉर्म कैसे भरना होगा इत्यादि आपको हमारे इस आर्टिकल में मिलेगी
Haryana Kaushal Rojgar Nigam 2024 Highlights:
Organization Name | Haryana Kaushal Rozgar Nigam, Government of Haryana |
Total Vacancies | 5000+ |
Post Name | HKRN Fresher Registration |
Pay Scale | As per Nigam wages |
Application Mode | Apply Online |
Application Last Date | No Last Date |
Official Website | hkrnl.itiharyana.gov.in |
Other Sarkari Naukri | Click Here |
Join Telegram Channel | Click Here |
Join You Tube Channel | Click Here |
हरियाणा कौशल रोजगार निगम पात्रता (HKRN Eligibility) 2024:
Haryana Kaushal Rojgar Nigam के तहत आवेदन करने के लिए निम्नलिखित योग्यताएं पूरी करनी होंगी:
- आवेदक को हरियाणा राज्य का निवासी होना चाहिए। यह मान्यता प्राप्त निवासी प्रमाण पत्र द्वारा सत्यापित किया जाएगा।
- आवेदक को 18 वर्ष या उससे अधिक की आयु होनी चाहिए।
- आवेदक को शिक्षित होना चाहिए। उन्हें किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा संस्थान से कोई डिग्री, डिप्लोमा, या प्रमाणपत्र होना चाहिए।
- आवेदक को हरियाणा कौशल रोजगार निगम में आवेदन करने के लिए फॅमिली आई डी जरूरत होगी। यानि आप फॉर्म फॅमिली आई डी के आधार पर ही भरा जायेगा
- HKRN में सभी वर्गों के युवा, जैसे सामान्य, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), और अन्य पिछड़ा वर्ग (BC), अप्लाई कर सकेंगे
Age Eligibility आयु योग्यता:
- Minimum Age: 18 Years
- Maximum Age: 42 Years
Haryana Kaushal Rojgar Nigam (HKRN) में आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज
हरियाणा कौशल रोजगार में रजिस्ट्रेशन के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी
- फॅमिली आई डी (Family ID)
- दसवीं की मार्कशीट (10th Marksheet) या
- बारहवीं की मार्कशीट (12th Marksheet) या
- ग्रेजुएशन की मार्कशीट (Graduation Marksheet) या
- पोस्ट ग्रेजुएशन मार्कशीट (Post Graduation Marksheet) या
- डिप्लोमा सर्टिफिकेट (Diploma Marksheet )
- एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट (Experience Certificate) अगर है तो
- ईमेल आई डी
Haryana Kaushal Rojgar Nigam (HKRN) के लिए आवेदन कैसे करें:
यदि आप भी Haryana Kaushal Rojgar Nigam के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो HKRN की वेबसाइट पर जाएं या फिर Important Links के Section में अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करके नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को पढ़ कर अपना फॉर्म के लिए आवेदन करें
Haryana Kaushal Rojgar Nigam के लिए आवेदन कैसे करें
यदि आप भी Haryana Kaushal Rojgar Nigam के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो HKRN की वेबसाइट पर जाएं या फिर Important Links के section में अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करके नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को पढ़ कर अपना फॉर्म के लिए आवेदन करें
- HKRN की वेबसाइट या फिर Important Link के सेक्शन में अप्लाई ऑनलाइन पर जाएं
- आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलके आ जायेगा उसके बाद
- यहाँ होम पेज के मेन्यू पर आपको Job Advertisment का ऑप्शन देखाई देगा इस पर क्लिक करेंगे
- उसके बाद आपको सभी भर्तियां दिखाई देंगी
- जिस भी vacancy के लिए आप अप्लाई करना चाहते हैं उसके सामने Apply Online वाले लिंक पर क्लिक करें
- फिर आपको फॅमिली आई डी (Family ID) का नंबर भरने का ऑप्शन आएगा। उसमें फॅमिली आई डी का नंबर भरें
- उसके बाद Display Members पर क्लिक करें, आपको सभी मेंबर शो होंगे
- इसके बाद आपको जिस मेंबर कर फॉर्म भरना है उसके नाम का चुनाव कर लेना है।
- फिर आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
- ओ टी पी नंबर भर कर वेरीफाई करें
- जिसके बाद आवेदन फॉर्म खुल जाएगा, यहाँ आपको फॉर्म में मेंबर डिटेल्स शो करेगी। डिटेल्स कन्फर्म करें
- उसके बाद आपको एजुकेशन डिटेल्स भरनी है साथ में डॉक्यूमेंट भी अपलोड करने हैं
- अगर आपके पास कोई एक्सपीरियंस (Experience) है तो उसकी जानकारी भी भर सकते हैं।
- कम्पलीट जानकारी भरने के बाद आपको फॉर्म को अच्छी तरह से चेक कर लेना है
- फिर फीस भरें उसके बाद Final Submit पर क्लिक करें।
- इस तरह फॉर्म भर जायेगा ।
- उसके बाद अपना प्रिंट निकाल कर रख लें।
Important Links:
Apply Online | Click Here |
Full Detail HKRN | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
Frequently Asked Questions (FAQ):
What is Haryana Kaushal Rojgar Nigam (HKRN) 2024?
The main objective of HKRN is to provide employment opportunities to the unemployed educated youth of Haryana and to get the outsourcing recruitment done online.
Who is eligible to apply for Haryana Kaushal Rojgar Nigam 2024?
Eligibility criteria for Unemployed youth of Haryana as per the vacancy and the age group of 18 to 42 years, who are residents of Haryana, are eligible to Apply Online.
How can apply for the Haryana Kaushal Rojgar Nigam (HKRN) 2024?
Interested candidates can apply for Haryana Kaushal Rojgar Nigam through the official website or by Checking our Complete Article. The application process usually involves filling out an application form, providing the necessary documents.